राजगीर आयुध निर्माणी को बम धमाके की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट- तमिलनाडु से भेजा गया था ईमेल
Nalanda News: नालंदा जिले के राजगीर में स्थित आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की मिली धमकी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। फैक्ट्री प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया है कि परिसर के अंदर सात हाई-पावर बम लगाए गए हैं और किसी भी समय विस्फोट किया जा सकता है।
ईमेल में इस्तेमाल की गई भाषा अत्यंत भड़काऊ और गंभीर बताई जा रही है। संदेश में पाकिस्तान की ISI, तमिलनाडु की डीएमके और चेन्नई के एक धार्मिक स्थल से जुड़े विवाद का उल्लेख किया गया है। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां मामले को साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश के तौर पर भी देख रही हैं।
सभी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने पुष्टि की कि मामला अत्यंत संवेदनशील है।
• केंद्रीय व राज्य की जांच एजेंसियां,
• रक्षा मंत्रालय,
• CISF,
• जिला प्रशासन,
• और साइबर सेल
सभी मिलकर ईमेल की उत्पत्ति और उद्देश्य की जांच कर रहे हैं।
फैक्ट्री परिसर में CISF ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया है, हालांकि अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं है। फिर भी परिसर की सुरक्षा और सतर्कता को बढ़ा दिया गया है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
सूत्रों के अनुसार, आयुध निर्माणी को इसी तरह की धमकी पहले भी मिल चुकी है, जिससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि कोई समूह जानबूझकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है।
साइबर सेल की जांच जारी
धमकी भरा मेल तमिलनाडु लोकेशन से भेजा गया था। साइबर टीम अब IP ट्रेसिंग और सर्वर संबंधी विवरण निकालने में जुटी है, ताकि आरोपी की सटीक पहचान की जा सके।
प्रशासन की अपील
डीएसपी ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
राजगीर की इस आयुध निर्माणी से देश की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण उत्पाद बनते हैं, जिसके कारण इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।







