Breaking: मोतिहारी से अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़: नेपाल का बड़ा पेट्रोल पंप मालिक मेघराज 5 करोड़ की चरस के साथ गिरफ्तार
Motihari: मोतिहारी पुलिस ने नार्कोटिक्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। नेपाल के प्रमुख पेट्रोल पंप मालिक मेघराज को करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई रक्सौल कस्टम ऑफिस के पास की गई, जहां पुलिस ने एक सुनियोजित छापेमारी के दौरान कुल छह तस्करों को पकड़ा।
नेपाल–भारत–राजस्थान जोड़ने वाला बड़ा रैकेट उजागर
पुलिस के मुताबिक, चरस की यह बड़ी खेप नेपाल से थार गाड़ी के जरिए राजस्थान भेजी जा रही थी। तस्करों के पास से:
• एक महंगी थार SUV,
• एक बाइक,
• और भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता की चरस
जप्त की गई है।
मेघराज का नेपाल में फैक्ट्री से कनेक्शन
जांच में सामने आया है कि मेघराज के नेपाल में पेट्रोल पंप के अलावा एक फैक्ट्री भी है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को नेपाल के कुछ अधिकारियों के साथ उसकी साठगांठ के भी पुख्ता संकेत मिले हैं।
कई राज्यों में फैला नेटवर्क
गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, नेपाल और मोतिहारी से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो लंबे समय से सरहद पार ड्रग सप्लाई में सक्रिय थे।
पुलिस की बड़ी सफलता
सीमा क्षेत्र में सक्रिय ड्रग माफियाओं पर यह कार्रवाई मोतिहारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए अन्य एजेंसियों के साथ संयुक्त जांच की तैयारी कर रही है।
यह ऑपरेशन साबित करता है कि भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय नार्कोटिक्स रैकेट कितना बड़ा और संगठित हो चुका है और इसे तोड़ने के लिए पुलिस अब आक्रामक मोड में है।
रिपोर्टर: प्रशांत कुमार







