Movie prime

पटना में अपराधी हुए बेखौफ, बकाया रुपये लेने जा रहे गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

 
xd

बिहार की राजधानी में अपराधी बेखौफ घूम रहे है. अपराधी पटना में लगातार व्यवसाइयों को अपना शिकार बना रहे हैं. बीते दिन जहां अपराधियों ने कुर्जी इलाके में पार्षद पति नीलेश मुखिया को गोली मारकर घायल कर दिया था तो वहीं अब पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी मनीष कुमार की  गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Patna City Businessman Killed in Khajekalan While He Was Going to Collect Money ann Patna Murder: पटना में गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बकाया रुपये लेने जा रहा था, रास्ते में भून दिया

ये मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना इलाके के महाराजगंज घाट के पास का है. बताया जाता है कि मनीष कुमार पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संदलपुर का रहने वाला था. वह अपने घर से खाजेकलां थाना इलाके के महाराजगंज घाट के रास्ते किसी व्यापारी के यहां अपने बकाया रुपए लेने गया था. जहां लेनदेन में विवाद होने पर व्यापारी ने मनीष को गोली मार दी गई. वैसे गोली लगने के बाद मनीष कुमार घायल होकर गिर गया. गोली के आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. खाजेकलां थाना की पुलिस भी पहुंची. पुलिस मनीष को इलाज के लिए एनएमसीएच लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी जिसके बाद घर के लोग अस्पताल पहुंच गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. मृतक मनीष कुमार के छोटे भाई जीतू कुमार ने बताया कि बड़े भाई मनीष गल्ला कारोबारी थे. खाजेकलां में उनका रुपया बाकी था. वे पैसे लेने के लिए गए थे. रुपये के लेनदेन में उनकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है.