Movie prime

नशे का शौक पूरा करने के लिए काटा पिरपेड मीटर का तार, बारदात सीसीटीवी कैमरे के कैद

 
patna

Patna: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है, जहां घरो में लगे पीरपेड मिटर के तार को चोर काट रहा है।आलमगंज थाना क्षेत्र के कई इलाकों में यह घटना घटी है। जैसे कि गोसाई घाट, अलमगंज चौकी, लोहरवाड़ा घाट, बबुआगंज पानी टंकी, भाभूत सिंह लेन, जैसे इलाको में घटना घट चुकी है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि, युवक सूखा नशे का आदी होने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इलाके के कुछ लोगो ने बताया कि दो दिन पहले एक युवक को पकड़ कर पिटाई भी की गई थी। लेकिन कल देर रात फिर से देखा गया की वो फिर से एक घर में लगे मीटर के तार को काट रहा है। 

वहीं, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरा मामला कैद हो गया। बताया जाता हैं कि इस तार में कॉरोपर लगा हुआ रहता है इसलिए काटने के बाद उसे बेचकर बो अपना नशे का शौख पूरा करे हैं।