चिन्मयानंद को मिली बड़ी राहत, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा कोर्ट में अपने बयान से मुकरी
बीते साल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की कानून की छात्रा ने अपने आरोप वापस ले लिए हैं. जी हां एलएलबी छात्रा कोर्ट में दिए अपने बयान से मुकर गई.
आपको बता दे कि मंगलवार को 23 वर्षीय छात्रा लखनऊ की विशेष अदालत में जज के सामने अपने पहले लगाए गए सभी आरोपों से मुकर गई. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर लखनऊ के विशेष कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही हैं. वही दूसरी ओर छात्रा के इस फैसले से अभियोजन पक्ष ने सीआरपीसी की धारा 340 के तहत एक आवेदन दिया है और कथित तौर पर पीड़िता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वही न्यायाधीश पी. के. राय ने आवेदन पंजीकृत करने का निर्देश दे दिया हैं और अभियोजन पक्ष को आवेदन की एक कॉपी पीड़िता और आरोपी को देने को कहा हैं. वही कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 15 अक्टूबर की तारीख तय की हैं.
बता दे पीड़ित छात्रा के बयान बदलने से पूर्व सांसद चिन्मयानंद को बड़ी राहत मिली है. शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के कॉलेज से एलएलएम कर रही छात्रा ने उनके खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए थे. छात्रा ने दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में 5 सितंबर 2019 को चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार, धमकी देने के आरोपों के साथ शिकायत दर्ज़ कराई थी.







