कॉमेडियन कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. मुंबई पुलिस ने बताया है कि कपिल शर्मा ने अपने साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है, जिसमें कार डिजाइनर के खिलाफ जालसाजी के आरोप लगाए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समन भेजा था. ये मामला कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के केस से जुड़ा हुआ है. दरअसल, कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ केस दर्ज कराया था. कपिल ने दिलीप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. अब उन्हें गवाह के तौर पर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. ये जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है.
बता दें कि 28 दिसंबर को डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। छाबड़िया पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है। उनके खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कपिल ने भी एक वैनिटी की खरीद में छाबड़िया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.







