बोधगया में शराब तस्करी पर करारा प्रहार, XUV कार से 666 बोतल विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
Gaya News: गया जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए उत्पाद विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाढी गांव के पास गुरुवार को की गई छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिंद्रा XUV 500 वाहन के जरिए अवैध रूप से विदेशी शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के भीतर छिपाकर रखी गई कुल 666 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 355 लीटर बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान टुनटुन कुमार, पिता उमाशंकर पासवान के रूप में की गई है। वह गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र स्थित जोलहा बीघा गांव का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इस शराब को अलग-अलग इलाकों में खपाने की तैयारी में था।
यह कार्रवाई मध्य निषेध उत्पाद विभाग की पुलिस पदाधिकारी खुशबू कुमारी के नेतृत्व में की गई। अभियान में पुलिस पदाधिकारी यशवंत कुमार सिंह और सोनू कुमार के साथ-साथ सशस्त्र बल एवं गृहरक्षक जवानों की अहम भूमिका रही। टीम ने पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे तस्कर को भागने का मौका नहीं मिल सका।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बोधगया और आसपास के इलाकों में शराब तस्करी को लेकर लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है, जबकि जब्त वाहन को कानूनी कार्रवाई के तहत सीज किया जा रहा है। उत्पाद विभाग ने दो टूक कहा है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







