बक्सर में अपराधी के हौसले हुए बुलंद, दिनदहाड़े PNB से लूट लिए 20 लाख रुपये
Sep 20, 2023, 19:10 IST
बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है. अपराधी दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जाते है. वहीं ताजा मामला बक्सर से सामने आया है. जहां अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से 20 लाख रूपये लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये. घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा की है.

ये मामला बक्सर जिले के सिमरी थाना इलाके के बड़का सिंघनपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. सात की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. वैसे घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. तत्काल सिमरी पुलिस के साथ ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बैंक मैनेजर से घटना की जानकारी ली.







