Movie prime

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव! 24 घंटे में दूसरी गोलीबारी, दवा कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

 
Crime news

 

Muzaffarpur Crime News: बिहार में बढ़ते अपराध ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां 24 घंटे के भीतर दूसरी बार फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस बार अपराधियों ने एक दवा कारोबारी को निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

सुबह-सुबह फायरिंग से मचा हड़कंप

घटना मुजफ्फरपुर के राजेपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्थी गांव की है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह दवा व्यवसायी विजय शर्मा पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मौके से दो खोखे बरामद किए गए हैं।

24 घंटे में दूसरी वारदात

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में यह 24 घंटे के भीतर गोलीबारी की दूसरी घटना है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं। फिलहाल दवा कारोबारी पर फायरिंग के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

राजेपुर ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बरामद खोखे देखने में पुराने प्रतीत हो रहे हैं, फिर भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

200 मीटर दूर मिले खोखे, आवेदन का इंतजार

पुलिस के मुताबिक, जहां दवा कारोबारी मौजूद थे, वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर दोनों खोखे मिले हैं। अभी तक पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। लगातार हो रही घटनाओं ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।