Movie prime

पटना में साइबर ठगों का कहर: AI से सुनाई बेटी की रोने की आवाज, 1.65 लाख रुपये ले उड़े

 
Cyber crime

Patna Cyber crime 2025: देशभर में साइबर अपराधियों का नेटवर्क लगातार सक्रिय है और आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहा है। पटना में भी ठगों ने एक के बाद एक कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। सबसे चौंकाने वाला मामला शास्त्री नगर का है, जहां एक शख्स को फोन कर ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और ड्रग्स तस्करी में उसकी बेटी की गिरफ्तारी का झांसा दिया।


पीड़ित को भरोसा दिलाने के लिए ठगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया और फोन पर बेटी की रोने की आवाज सुनाई। घबराए पिता ने ‘बेटी को छोड़ने’ के नाम पर 1.65 लाख रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि यह पूरी कहानी एक फर्जीवाड़ा थी।
पटना में साइबर ठगी के और मामले

  • बोरिंग रोड: ऑनलाइन खरीदे गए सामान की वापसी के लिए मेल करने पर ठगों ने एपीके फाइल भेजी और पीड़ित के खाते से 47 हजार रुपये निकाल लिए।
  • एसके पुरी: पीड़ित के खाते से UPI के जरिए 40 हजार रुपये उड़ा लिए गए।
  • मोबाइल रिचार्ज ठगी: एयरटेल कर्मचारी बनकर मोबाइल नंबर रिचार्ज कराने के बहाने 30 हजार रुपये ले लिए।
  • बिजली मीटर अपडेट: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के एक सिपाही से 20 हजार रुपये हड़पे गए।

विदेश में नौकरी का सपना टूटा
दीघा के नेपाली नगर में रहने वाले एक युवक को सूरत (गुजरात) के एक व्यक्ति ने विदेश में नौकरी दिलाने का लालच दिया। व्हाट्सएप पर ऑफर लेटर, टिकट और वीजा भेजकर भरोसा दिलाया गया। पीड़ित ने 2.89 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन बाद में ठगी का पता चला और साइबर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।