Movie prime

दरभंगा में पिता ने बेचा 8 महीने का बेटा, मां की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हमला

 

पिता ने किया बेटे का सौदा 
बिहार के दरभंगा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने आठ महीने के बेटे को दो लाख रुपये में बेच दिया। घटना दरभंगा के भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव की है।


बच्चे की मां ने इस सौदे के खिलाफ सोनकी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। मां की गुहार पर पुलिस जब बच्चे को बरामद करने पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार और उनकी टीम पर भीड़ ने हाथापाई की, यहां तक कि उनकी पिस्टल छीनने की कोशिश भी की गई और एक पुलिसकर्मी के गले में गमछा डालकर खींचने का प्रयास किया गया। 

मां की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हमला 

आपको बता दें कि जब स्थिति ज्यादा बिगड़ते लगी तो पुलिस को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करना पड़ा। इसके अलावा पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया। 

 पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की

जानकारी के अनुसार अहियापुर के लक्ष्मी चौपाल ने दो लाख रुपये में अपने रिश्तेदारों की मदद से बच्चे को खरीदा था। सौदे में सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का युवक शामिल था, जो किराए के मकान में रह रहा था। बच्चे की मां ने जब इसकी शिकायत की, तो सोनकी थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि पुलिस केवल बच्चे को बरामद करने गई थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते स्थिति बिगड़ हो गई।

इस पूरे मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने भी हवाई फायरिंग की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया था।