कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर ने की आत्महत्या, ट्रैक पर मिला शव
कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर और जेडीएस नेता एस एल धर्मेगौडा का चिकमगलूर के कडुर में ट्रेन से कटा शव ट्रैक से बरामद हुआ है. साथ ही एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
आपको बता दे कि एस एल धर्मेगौड़ा सोमवार शाम 7 बजे अकेले अपनी सैंट्रो कार से घर से निकले थे. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटे, तब तलाश शुरू हुई और बाद में कडूर के गुनसागर में रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला. वही पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा ने एसएल धर्मेगौड़ा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, ‘राज्य विधान परिषद के सभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर जानकर स्तब्ध हूं. वह एक शांत और सभ्य शख्स थे. यह राज्य के लिए भारी क्षति है.’
बता दे हाल ही में कर्नाटक विधान परिषद में जोरदार हंगामा हुआ था और सदस्यों के बीच धक्कामुक्की की नौबत आ गई थी. इस दौरान कांग्रेस सदस्यों ने डिप्टी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा के साथ बदसलूकी की थी. कांग्रेस सदस्यों ने उन्हें पकड़कर कुर्सी से उतार दिया था और आरोप लगाया था कि वह गैरकानूनी तरीके से कुर्सी पर बैठे हैं. वही दूसरी ओर सुसाइड नोट में उस घटना का ज़िक्र किया हुआ है, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने उनके साथ धक्कामुक्की की थी और चेयर से उन्हें धकेल दिया था. जानकारी के मुताबिक वह इससे काफी परेशान थे.







