Movie prime

डॉक्टर ही निकला डॉक्टर के अपहरण की साजिश का मास्टरमाइंड, छपरा में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

 
डॉक्टर ही निकला डॉक्टर के अपहरण की साजिश का मास्टरमाइंड, छपरा में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Bihar news: छपरा में डॉक्टर सजल कुमार के अपहरण के असफल प्रयास का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि अपहरण की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि एक डॉक्टर ने ही रची थी। पुलिस के अनुसार इस कांड का मास्टरमाइंड डॉक्टर शिवनारायण है, जो डॉक्टर सजल कुमार के साथ ही एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के रूप में काम करता था।

सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब तक इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आरोपी फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर पकड़ा था। घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सदर-1 सह एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि हाल ही में डॉक्टर सजल कुमार ने जमीन का एक बड़ा भूखंड खरीदा था। इसी को लेकर डॉक्टर सजल और डॉक्टर शिवनारायण के बीच विवाद शुरू हो गया। डॉक्टर शिवनारायण उस जमीन में हिस्सा चाहता था। इसी रंजिश में उसने डॉक्टर सजल को ‘मालदार’ समझते हुए उनके अपहरण और फिरौती की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक फिरौती की रकम करीब एक करोड़ रुपये तय की गई थी।

अपहरण की कोशिश के दौरान डॉक्टर सजल कुमार सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की।

जांच के क्रम में पुलिस ने गोलू कुमार और रंजन राय को पहले गिरफ्तार किया। हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस पीएन कॉलेज के पीछे पहुंची, तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को पैर में गोली मारकर काबू में लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर मुख्य साजिशकर्ता डॉक्टर शिवनारायण (पिता राम अनुग्रह नारायण, निवासी ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड, थाना बुद्धा कॉलोनी, पटना), मोंटी भारती, गोलू कुमार, धीरज गिरी, रंजन राय और सोनू राय के नाम सामने आए। इनमें से मोंटी भारती को छोड़कर बाकी सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, पांच खोखा, दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में एसडीपीओ सदर-1, नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार, अन्य पुलिसकर्मी और जिला सूचना इकाई के सदस्य शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और पूरे मामले में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोटर: पंकज श्रीवास्तव, छपरा