ट्रेन के डिब्बे में बंधा कुत्ता बना सिरदर्द, डेढ़ घंटे खड़ी रही पैसेंजर, जानिए क्या है मामला
Raxaul: रक्सौल स्टेशन पर सोमवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने यात्रियों को हैरान कर दिया। समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 55578 प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना होने ही वाली थी कि अचानक उसमें एक अनचाहा मुसाफ़िर सामने आ गया और वो था एक कुत्ता।
महिला बॉगी में घुसा ‘खास यात्री’
जैसे ही कुछ यात्री महिला बॉगी में चढ़े, तभी कुत्ता उन पर झपटा मारने को दौड़ा। यात्रियों ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया और प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी और आरपीएफ तुरंत मौके पर पहुँचे। तब जाकर पता चला कि किसी शख्स ने शरारतन कुत्ते को महिला बॉगी की सीट से जंजीर बाँधकर छोड़ दिया था।
हिम्मत हार गया रेल प्रशासन
रेल कर्मचारियों ने कुत्ते को खोलने की कोशिश की, लेकिन उसके खतरनाक तेवर देखकर किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। आखिरकार प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए उस पूरे डिब्बे को बाहर से बंद कर दिया और यात्रियों को दूसरी बॉगी में भेज दिया। साथ ही पुलिस स्कॉर्ट को भी वहीं तैनात कर दिया गया ताकि कोई यात्री गलती से उस डिब्बे में न घुस सके।
डेढ़ घंटे की देरी, यात्रियों की परेशानी
इन सब झंझटों में लगभग डेढ़ घंटे निकल गए। आखिरकार पैसेंजर ट्रेन रक्सौल जंक्शन से समस्तीपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान यात्री भले ही नाराज़ थे, लेकिन घटना ने सबको चौंका दिया। स्थानीय यात्री रंजीत कुमार ने बताया, पहली बार देखा कि किसी कुत्ते की वजह से पूरी ट्रेन लेट हो गई। लोग सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसी नौबत आ जाएगी।







