उत्तर प्रदेश के बागपत में गन्ना छीलने गए किसान की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बागपत में शनिवार को खेत में गन्ना छीलने गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. वही वारदात को अंजाम देने का आरोप कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल और उसके तीन साथियों पर लगा है. वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है और दहशत का माहौल है.
आपको बता दे कि, किरठल गांव में किसान इरशाद की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि किसान शनिवार सुबह घर से खेत में गन्ना छीलने के लिए निकला था. यहां पर बाइक सवार बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वही इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तुरंत वहां से भाग निकले. सूचना पर सीओ आलोक सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के बेटों से घटना की जानकारी ली. सीओ ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.







