बाढ़ में बेखौफ अपराधियों का तांडव: वलीपुर मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, बाइक छोड़कर फरार हुए हमलावर
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी एक और बानगी बाढ़ से सामने आई है। बीती रात बाढ़ थाना क्षेत्र के वलीपुर मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे इलाके को दहशत के साए में डाल दिया। अचानक हुई गोलियों की आवाज से लोग घरों से बाहर निकल आए, तभी अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
भागने की अफरातफरी में अपराधी अपनी एक मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़ गए। सूचना मिलते ही बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मौके से मिली मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले जाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वलीपुर मोहल्ला लंबे समय से असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। यहां अक्सर हथियारों के साथ घूमते युवक देखे जाते हैं और पहले भी गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की सख्ती के अभाव में ऐसे तत्वों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फरार अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
रिपोर्ट: कृष्णदेव, बाढ़







