Movie prime

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट फिर हुई फायरिंग, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस

 
jahanabad

Jahanabad: इस वक़्त की बड़ी खबर जहानाबाद से आ रही है, जहां मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मिस्तरगंज गांव में जमीनी विवाद हिंसक रूप में बदल गया। जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। जिसमें एक युवक को गोली लग गई, जिसका नाम राजीव कुमार बताया जा रहा है। जबकि उसके पिता उमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

परिजनों के अनुसार, विवाद ढाई कट्ठा जमीन पर धान की रोपाई को लेकर हुआ था। आरोप है कि गोतिया पक्ष ने फसल बर्बाद कर दी। विरोध करने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। और देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगा और फिर फायरिंग भी शुरू हो गई। 

आपको बता दें कि, गोली राजीव कुमार के पेट को छूकर निकल गई। जबकि उमेश यादव के सिर में गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक, फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों द्वारा इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।