NH-27 पर आग का तांडव: कबाड़ी दुकान धधकी, तीन जिलों की फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा, गांवों में मची दहशत
Darbhanga News: दरभंगा में नेशनल हाइवे-27 के किनारे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रानीपुर पासवान टोला के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में ऊंची-ऊंची लपटें आसमान छूने लगीं और पूरा इलाका धुएं से भर गया। आग की भयावहता देख आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कबाड़ी दुकान में भारी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी थी, जिसने आग को और भड़काने का काम किया। तेज लपटें खेतों की ओर बढ़ने लगीं, जिससे आसपास के तीन गांवों के लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए। कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया। दरभंगा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन हालात को देखते हुए मधुबनी और मुजफ्फरपुर से भी अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। कुल छह से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे तक लगातार मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर रात तक दमकलकर्मी मौके पर डटे रहे ताकि आग दोबारा न भड़के।
इस बीच स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने भी बहादुरी दिखाते हुए कबाड़ी दुकान से सामान बाहर निकालने में मदद की, जिससे आग को आगे फैलने से रोका जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते दमकल की गाड़ियां और स्थानीय लोग सक्रिय नहीं होते, तो आग आसपास के गांवों तक पहुंचकर भारी तबाही मचा सकती थी।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्टर: तुलसी झा, दरभंगा







