फिरोजाबाद: काम करने से मना करने पर युवक की जमकर पिटाई और पेट्रोल डालकर जलाया
यूपी के फिरोजाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बालू की टाल पर काम करने से मना करने पर युवक सलमान की जमकर पिटाई कर दी गई. यहीं नहीं, आरोप है कि टाल मालिक और इसके दो भाइयों ने उसे तहखाने में ले जाकर पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी.
आपको बता दे कि, आग की वजह से झुलसे सलमान को थाना रामगढ़ पुलिस ने सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. इसके साथ ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सलमान की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि हाजी शब्बीरकश्मीरी गेट के 60 फुटा रोड पर सलमान को अपने साथ काम पर ले गए. चंबल की टाल पर काम करवाया, उसके बाद 11:00 बजे अपने घर में ले गए.
बता दे सलमान की पत्नी का आरोप है कि सलमान के साथ फिरोज अली, रेहान, हाजी मुस्तफा ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट से बेहोश हुए सलमान पर आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा भी जला दिया. मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई. फिलहाल ट्रामा सेंटर में सलमान का इलाज चल रहा है.







