एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, ट्रैक्टर से शव ले जाकर पोखर में गाड़ा, तंत्र-मंत्र का आरोप

एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, शव पोखर में गाड़े गए
3 आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर भी जब्त
SIT गठित, शेष आरोपियों की तलाश जारी
वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम, FSL टीम मौके पर
अंधविश्वास और आरोप-प्रत्यारोप से उपजा खूनी खेल
Purnia: पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटगामा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना 06 से 07 जुलाई की रात की है। बताया जा रहा है कि सभी मृतकों के शवों को मारपीट कर जलाने के बाद ट्रैक्टर से तीन किलोमीटर दूर ले जाकर एक पोखर में गाड़ दिया गया था।
आपको बता दें कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है। जो इस पुरे मामले की जांच करेगी।

घटना का पूरा विवरण
मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के थे, जिसमें शामिल थे:
बाबू लाल उराँव (65 वर्ष)
सीता देवी (60 वर्ष) – पत्नी
मंजीत उराँव (25 वर्ष) – पुत्र
रानी देवी (22 वर्ष) – पुत्रवधू
कातो मोस्मात (75 वर्ष) – बाबू लाल की सास
तंत्रमंत्र का आरोप
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक परिवार के एक 17 वर्षीय किशोर जो घटना के वक्त अपने ननिहाल में था। उसने बताया कि मुख्य आरोपी अपने बीमार भांजे को ठीक कराने के लिए मृतक परिवार पर किसी "तंत्र" या "टोना" के आरोप लगा रहा था। कुछ दिन पहले मुख्य आरोपी के बेटे की मौत हो गई थी, और इसके लिए वह बाबू लाल उराँव को दोषी ठहरा रहा था।
जिसके बाद रात 10–11 बजे के बीच बड़ी संख्या में लोग घर पर पहुंचे और हमला कर दिया। मारपीट और हत्या के बाद शवों को ट्रैक्टर में लादकर तीन किलोमीटर दूर पोखर में दफना दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इसके अलावा पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर बरामद भी कर लिया है। वहीं सभी शवों को पोखर से बाहर निकाल कर विशेष मेडिकल बोर्ड द्वारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक (FSL) टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटाए हैं।
अन्य अपराधियों को लेकर छापेमारी
SIT की टीम अब शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जिन जगहों पर आरोपी छिप सकते हैं, वहां कड़ी निगरानी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। सभी दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।