जमुई में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या
बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला जमुई का है जहां चंददीप थाना क्षेत्र के कोल्हाना पंचायत के पूर्व मुखिया की अपराधियों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. पूर्व मुखिया और नोनी गांव निवासी निरंजन सिंह को आज यानी मंगलवार की तड़के अपराधियों ने गांव में ही घेरकर गोली मारी. प्राप्त जानकारी के… Read More »जमुई में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या
Dec 29, 2020, 13:43 IST
बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला जमुई का है जहां चंददीप थाना क्षेत्र के कोल्हाना पंचायत के पूर्व मुखिया की अपराधियों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. पूर्व मुखिया और नोनी गांव निवासी निरंजन सिंह को आज यानी मंगलवार की तड़के अपराधियों ने गांव में ही घेरकर गोली मारी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निरंजन सिंह नोनी गांव में उत्तर टोला से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच गांव में अपराधियों ने घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से पूर्व मुखिया मौके पर गिर गए. उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पूर्व मुखिया की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने पहुंचकर मामले की जांच की.







