Movie prime

गया की चार लापता छात्राएं दिल्ली से बरामद, DSP का बड़ा खुलासा-आपसी रिश्तों और गुप्त योजना का सच आया सामने

 
गया की चार लापता छात्राएं दिल्ली से बरामद, DSP का बड़ा खुलासा—आपसी रिश्तों और गुप्त योजना का सच आया सामने

Gaya Crime News: गयाजी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा से लापता हुई चार छात्राओं को पुलिस ने दिल्ली से सुरक्षित बरामद कर लिया है। छात्राओं के मिलते ही उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। इस मामले में डीएसपी-2 धर्मेंद्र कुमार भारती ने डेल्हा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि चारों छात्राएं 16 जनवरी को घर से स्कूल का एडमिट कार्ड लेने के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने डेल्हा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामला दर्ज होते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूत्रों की मदद से कई अहम जानकारियां मिलीं। इसके बाद पुलिस ने दो विशेष टीमों का गठन किया। एक टीम को बक्सर भेजा गया, जबकि दूसरी टीम दिल्ली रवाना हुई।

लगातार प्रयास और सटीक सूचना के आधार पर दिल्ली में छापेमारी कर चारों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया।

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार भारती ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चारों छात्राएं एक-दूसरे को पहले से जानती थीं और उनके बीच गहरा आपसी संबंध था। जांच में यह भी पता चला कि चार में से दो छात्राएं पुरुष वेश में थीं और वे जोड़ों के रूप में रह रही थीं।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि चारों छात्राएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके साथ किसी भी तरह की जबरदस्ती, अपहरण या किसी अन्य आपराधिक घटना की पुष्टि नहीं हुई है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है।