Movie prime

दिल्ली के पांच सितारा होटल में एक महिला के साथ हुआ गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के लुटियन जोन स्थित एक पांच सितारा होटल में 27 वर्षीय महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने अया हैं. कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपी की पहचान 48 वर्षीय मनोज शर्मा के रूप में हुई हैं. वही पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवती मूल… Read More »दिल्ली के पांच सितारा होटल में एक महिला के साथ हुआ गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
 

दिल्ली के लुटियन जोन स्थित एक पांच सितारा होटल में 27 वर्षीय महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने अया हैं. कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपी की पहचान 48 वर्षीय मनोज शर्मा के रूप में हुई हैं. वही पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवती मूल रूप से नॉर्थ-ईस्ट की रहने वाली है और साउथ दिल्ली में साकेत के पास कहीं रहती हैं. वह शादीशुदा हैं, मगर उनके पति अभी दिल्ली से बाहर गए हुए हैं.

आपको बता दे कि पुलिस के मुताबिक, वारदात शुक्रवार रात की हैं, लेकिन पुलिस को शनिवार की रात को इसकी सूचना मिली. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह टूरिस्ट गाइड और टिकट बुकिंग एजेंट के रूप में काम करती हैं. वह घर से ही काम करती थीं. लॉकडाउन और उसके बाद बने हालात की वजह से उनका काम लगभग बंद हो गया था. उनके पति का काम भी ठीक से नहीं चल पा रहा था और इस वजह से उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी. ऐसे में उनके एक जानकार मनोज ने सस्ती दरों पर लोन दिलाने का भरोसा दिलाया.

वही आगे पुलिस ने बताया कि मनोज ने युवती को फोन करके लोन दिलाने के लिए पहले नई दिल्ली के विट्ठल भाई कॉम्प्लेक्स पर बुलाया. युवती वहां पर पहुंची, तो मनोज वहां नहीं मिला. युवती ने उसे कॉल किया, तो मनोज ने उन्हें विंडसर प्लेस स्थित एक पांच सितारा होटल में आने को कहा. रात 9:30 बजे के करीब युवती वहां पहुंची, तो उसे एक कमरे में बुलाया गया. युवती का आरोप हैं कि वहां मनोज के अलावा 5 लोग और मौजूद थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. वे लोग ड्रिंक भी कर रहे थे, युवती रूम में पहुंची, तो आरोपी उनके साथ जबर्दस्ती करने लगे. विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की और गैंग रेप किया.

बता दे बाद में फिर उस युवती को रात करीब एक बजे गाड़ी से साकेत इलाके में छोड़ दिया गया. उस वक्त पीड़ित महिला नशे में ‌थी. होश में आने के बाद महिला ने शनिवार को पीसीआर कॉल कर अपने साथ गैंगरेप की सूचना दी. उसने अपने साथ मारपीट का भी आरोप लगाया हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कनॉट प्लेस थाने में मुकदमा दर्ज एसीपी सिद्धा‌र्थ जैन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर इंद्र कुमार झा की टीम का गठन किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज को दबोच लिया हैं. आरोपी शेख सराय मालवीय नगर का रहने वाला हैं. वह पेशे से कांट्रेक्टर हैं.

https://youtu.be/aAlr_4lFliU