गया : शौच करने गई 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या
गया जिले में एक नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है. इस मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के मुख्य थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां शौच के लिए बाहर गई 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, काफी देर तक घर नहीं लौटी बच्ची का शव खेतों में पड़ा देख परिजन बदहवास हो गए. दूसरी तरफ इस वारदात को किसने अंजाम दिया, इस बाबत अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंच मेन थाना समेत अन्य थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया. वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आक्रोशित ग्रामीण एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है.







