Movie prime

सरसों के खेत में दिन-दहाड़े जल रही थी लड़की, इलाके में मचा हड़कंप, हत्या की वजह तलाश रही पुलिस

 
सरसों

बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां अपराधियों ने एक युवती को दिन-दहाड़े सरसों की खेत में ले जाकर जिंदा जला दिया है. घटना हथुआ थाना क्षेत्र के कोईरौली गांव की है. युवती की जलती हुई लाश की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव को बरामद कर जांच में जुटी है. फिलहाल मृत युवती की पहचान नहीं हो सकी है.

बताया जाता है कि कोईरौली गांव में आज किसान अपने खेतों की ओर गए थे, जहां युवती की जलती हुई लाश देख पुलिस को सूचना दी गयी. युवती जिंस पहनी हुई थी. हत्या किसने की, और वजह क्या थी. इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस के मुताबिक युवती के पैर और हाथ बचे हुए हैं, चेहरा समेत शरीर का आधा हिस्सा जल चुका है.

ग्रामीणों ने बताया कि इलाका सुनसान है. बीच खेत में लाकर घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल पर एक-एक साक्ष्य को इकट्ठा कर जांच में जुटी हुई है. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जांच के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है. एसपी का कहना है कि पूरे मामले की टेक्निकल सेल और फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जाएगी.