सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद, ज्वेलर्स शॉप से लूटे 70 लाख रुपये के सोने, चांदी के जेवरात
बिहार के सिवान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दिनदहाड़े ज्वेलर्स शॉप में लूट की घटना हुई है. तीन बाइक पर सवार 9 हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुसकर 70 लाख रुपये के सोने, चांदी के जेवरात लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

आपको बता दें कि यह घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार का है. जहां ज्वेलर्स शॉप में घुसकर 9 हथियाबंद अपराधियों ने 900 ग्राम सोने का जेवर और 25 किलो चांदी के जेवर, जिसका दाम 45 लाख और 12 लाख रुपए है. वहीं, 3 लाख 63 हजार रुपए कैश भी लूट ले गए. वैसे जिस वक्त लूट की वारदात को इन लोगों ने अंजाम दिया उस वक्त दुकान में कस्टमर भी बैठे हुए थे. जो ज्वेलरी खरीद रहे थे. इस दौरान दुकान में मौजूद कस्टमर से भी 12 हजार कैश लूट लिया गया है.
इधर, पीड़ित दुकानदार जुगुल कुमार सोनी घटना के बाद दहशत में हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ फिरोज आलम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद है. उसके आधार पर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.







