Movie prime

गया : 12 से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने डाला डाका, अब मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

राज्य में एक ओर जहा मुख्यमंत्री नीतीश लॉ एंड ऑर्डर पर सख्ती बरतने के निर्देश दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपराधी एक पर एक वारदात कर खुली चुनौती पेश कर रहे हैं. इस बार मामला गया का है. जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के गोबराहा टोला जहाना में रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने… Read More »गया : 12 से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने डाला डाका, अब मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
 
गया : 12 से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने डाला डाका, अब मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

राज्य में एक ओर जहा मुख्यमंत्री नीतीश लॉ एंड ऑर्डर पर सख्ती बरतने के निर्देश दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपराधी एक पर एक वारदात कर खुली चुनौती पेश कर रहे हैं. इस बार मामला गया का है. जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के गोबराहा टोला जहाना में रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डाका डाला.

जानकारी के अनुसार बेलागंज थाना क्षेत्र के गोबराहा टोला जहाना में रविवार की रात 12 से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने चार ग्रामीणों के घरों में डाका डाला. इस दौरान लुटेरों ने कईं राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया. ग्रामीणों ने बताया कि लुटेरों ने स्थानीय ग्रामीणा भूषण केवट, प्रवेशी केवट, फोनू यादव और नगीना यादव के घरों में डाका डालते हुए लगभग दस लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के गहने और नगदी समेत अन्य मूल्यवान सामानों को लूट लिया. सूचना पर पहुंची बेलागंज थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

https://youtu.be/8y4e8bflyio