Gopal Khemka murder case: शूटर के बाद अब हथियार सप्लायर विकास 'राजा' एनकाउंटर में ढेर
Patna: इस समय की बड़ी खबर जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ी हुई है। जहां पहले शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी और फिर हथियार सप्लायर विकास उर्फ 'राजा' के एनकाउंटर का मामला और भी ज्यादा गर्मा गया है। पुलिस ने आज विकास को ढेर कर दिया। यह कार्रवाई उमेश यादव की निशानदेही पर की गई थी।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस की टीम विकास के ठिकाने पर पहुंची थी। सादे लिबास में पहुंची टीम जैसे ही उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, विकास ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से विकास की मौके पर ही मौत हो गई। विकास पटना सिटी के पीर दमरिया इलाके का रहने वाला था और अवैध हथियार तस्करी के कई मामलों में वांछित था।
परिजनों का विरोध, मीडियाकर्मियों से नोकझोंक
एनकाउंटर की खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाना शुरू कर दिया। मृतक की मां ने बताया कि विकास पर दो-चार पुराने केस जरूर थे लेकिन उसे बिना वजह मार दिया गया। इतना ही नहीं, मृतक की मां ने मीडियाकर्मियों पर भी पत्थर उठाकर गुस्सा निकाला और उन्होंने मामले की जानकारी लेने से रोका।
उमेश यादव की गिरफ्तारी से खुला पूरा मामला
इससे पहले सोमवार को पुलिस ने मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी अजय वर्मा गैंग से जुड़े अशोक शाह ने दी थी। हत्या में इस्तेमाल हथियार विकास 'राजा' से लिए गए थे। उमेश के बयान के बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी थी।
इसके साथ ही पटना पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की जड़ें और भी गहराई तक फैली हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि साजिश में शामिल कई और नामों का खुलासा जल्द हो सकता है। इसके अलावा, बेनकाब हो चुके नेटवर्क से जुड़ी कड़ियां खंगाली जा रही हैं।







