Movie prime

Gopal Khemka Murder: जेल में बैठकर रची गई साजिश, 10 लाख की सुपारी, डीजीपी करेंगे खुलासा

 
gopal khemka

जेल से सुपारी: बेऊर जेल में अजय वर्मा को 10 लाख की सुपारी दी गई।

शूटर पकड़ा, सप्लायर ढेर: उमेश यादव गिरफ्तार, विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में मारा गया।

जेल से मिले सुराग: मोबाइल, सिम और संदिग्ध नंबर की पर्चियां बरामद।

आज खुलासा: डीजीपी शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Patna: बिहार के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी अब लगभग सुलझ चुकी है। पटना पुलिस की जांच में जो खुलासे सामने आए हैं, उन्होंने न केवल अपराध की जड़ें जेल के भीतर तक दिखाई हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि बिहार में संगठित अपराध किस स्तर तक सक्रिय है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड की साजिश बेऊर जेल के भीतर रची गई, जहां बंद कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा ने 10 लाख रुपये की सुपारी लेकर यह साजिश रची। अशोक साव नामक शख्स इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। हत्या की सुपारी अजय वर्मा को दी गई, जिसने अपने गैंग के सदस्य उमेश यादव उर्फ विजय को इस मिशन पर लगाया।

हत्या का प्लान और क्रियान्वयन:

4 जुलाई की रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में खेमका की उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। जांच में पता चला कि अजय वर्मा ने सुपारी की रकम से 3.5 लाख रुपये उमेश यादव को दिए थे। पूछताछ में उमेश ने खुलासा किया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार विकास उर्फ राजा से लिया गया था, जो उसका पुराना साथी था और अवैध हथियारों की सप्लाई में माहिर था।

हथियार सप्लायर का एनकाउंटर:

राजा को पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने सोमवार देर रात छापा मारा, लेकिन मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा मारा गया। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। उमेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, स्कूटी और 3 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।

जेल से मिले सुराग:

बेऊर जेल में की गई छापेमारी में तीन मोबाइल फोन, सिम कार्ड और संदिग्ध नंबरों की पर्चियां मिलीं, जिसने पुलिस को सीधे अजय वर्मा तक पहुंचाया।
जांच में यह भी सामने आया कि उमेश यादव 24 जून को दिल्ली से लौटने के बाद सीधे अजय वर्मा से मिलने गया था। इससे यह संकेत मिला कि हत्या के पीछे एक लंबी तैयारी और नेटवर्क काम कर रहा था।

डीजीपी करेंगे खुलासा:

इस पूरे हत्याकांड को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार आज शाम 5 बजे सरदार पटेल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को सभी तथ्यों से अवगत कराएंगे। उनके साथ आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा समेत ऑपरेशन में शामिल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।