संभल में सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, शव को नोंचते रहे कुत्ते, Video Viral
उत्तर प्रदेश के संभल में सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां हादसे का शिकार हुई किशोरी के शव को लावारिस छोड़ दिया गया और इतना ही नहीं शव को कुत्ते नोंचने लगे. वही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए.
आपको बता दे कि असमोली थाना क्षेत्र में एक दिन पहले सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर सफेद चादर से ढके शव को एक कुत्ता नोंचता रहा. इसका किसी ने वीडियो भी बना लिया. इस दौरान न कोई कर्मचारी वहां तक पहुंचा और न शव को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा गया.
वही जैसे ही कुत्ते के होने की जानकारी किशोरी के पिता को हुई तो वह भागकर मौके पर पहुंचे और अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वही दूसरी ओर जब सीएमएस डा. सुशील कुमार से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच करके जवाबदेही तय करेंगे. इसके बाद कार्रवाई होगी.







