Movie prime

हार्डवेयर कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी की, जल्द होगी गिरफ्तारी

 
patna crime

Chapra: इस वक़्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां सारण जिले में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर एक हार्ड वेयर व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत हंसराजपुर गांव की बताई गई है. मृत की युवक पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी सोनल सिंह के बेटे 26 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई है। 

हालांकि परिवार वाले गंभीर स्थिति में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवा सारण के एकमा बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। वे रात में दुकान बंदकर अपने घर पहुंचे थे। उसी समय उनके घर के सामने ही अपराधियों ने उन्हें दो गोली मारी दी, जिससे वह बुरी घायल हो गए। छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद 112 डायल पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।  जबकि इस घटना को लेकर मृतक के परिवार वाले कुछ कहने से परहेज़ कर रहे हैं। 

इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है और गुस्सा भी देखा जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी एकमा उदय कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। पुलिस चारों तरफ नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।