हर्ष फायरिंग : जयमाला के दौरान दुल्हन के भाई को लगी गोली
बिहार के भोजपुर में हर्ष फायरिंग की घटना में दुल्हन के भाई को ही गोली लग गई. घटना के बाद भगदड़ मच गई और हर ओर अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना बिहिया नगर में नहर के समीप रविवार की रात हुई. जयमाल के दौरान गोली लगने से दुल्हन के घायल भाई का आनन-फानन में बिहिया सीएचसी में इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया. हालत गम्भीर होने के बाद प्रिंस को आरा से पटना रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नहर के समीप संतोष साह की पुत्री की जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच हर्ष फायरिंग के दौरान गोली चलने के दौरान दुल्हन के भाई व संतोष साह के पुत्र प्रिन्स कुमार (14 वर्ष) के पेट में गोली लग गई. उसे गिरता देख जयमाल समारोह में भगदड़ मच गयी. आनन-फानन में उसे सीएचसी बिहिया में लाया गया. यहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे आरा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बारात बनाही के समीप नवाडीह गांव से आई है.







