Movie prime

कंगना के दफ्तर को तोड़े जाने मामले पर HC ने सुनाया फैसला कहा-BMC भरेगी जुर्माना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर को तोड़े जाने संबंधित मामले पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने फैसला कंगना के पक्ष में सुनाया है और बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के मुताबिक कंगना के दफ्तर में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जाएगा. कोर्ट ने साफ कहा है… Read More »कंगना के दफ्तर को तोड़े जाने मामले पर HC ने सुनाया फैसला कहा-BMC भरेगी जुर्माना
 
कंगना के दफ्तर को तोड़े जाने मामले पर HC ने सुनाया फैसला कहा-BMC भरेगी जुर्माना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर को तोड़े जाने संबंधित मामले पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने फैसला कंगना के पक्ष में सुनाया है और बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के मुताबिक कंगना के दफ्तर में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जाएगा. कोर्ट ने साफ कहा है कि कंगना द्वारा तोड़फोड़ में हुए नुकसान के बयान का वह समर्थन नहीं करता है.

आपको बता दे कि सुनवाई के दौरान बीएमसी और अन्य पक्षों ने कोर्ट में कहा कि कंगना ने आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. जिसपर कोर्ट ने कहा कि यहां कंगना का ऑफिस तोड़ने के मामले की सुनवाई हो रही है. किसने क्या कहा ये अभी कोर्ट का विषय नहीं है. वही आगे कोर्ट ने कहा कि, ये सभी चीजें कंगना को धमकाने के मकसद से की गईं और BMC की मंशा ठीक नहीं थी. दिया गया नोटिस और की गई तोड़फोड़ असल में कंगना को धमकाने के लिए थी.

कोर्ट ने कहा कि कंगना को हर्जाना दिए जाने के लिए दफ्तर में हुई तोड़फोड़ का मूल्यांकन किया जाए और इस मूल्यांकन की जानकारी कंगना और BMC दोनों को होनी चाहिए. वही जो भी हर्जाना होगा वो BMC द्वारा भरा जाएगा. कोर्ट ने कहा कि कंगना BMC से दफ्तर को दोबारा बनाने के लिए आवेदन करेंगी. तीन महीने के अंदर आर्किटेक्ट को डैमेज का मूल्यांकन करना होगा. दफ्तर का बाकी हिस्सा जिसे बीएमसी अनधिकृत बता रही है उसे नियमित किया जाए.

https://youtu.be/SdN0KoNkkgE