Movie prime

नालंदा में दिल दहला देने वाली वारदात: नशे में धुत सनकी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, तीसरी शादी की फिराक में था आरोपी

 
नालंदा में दिल दहला देने वाली वारदात: नशे में धुत सनकी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, तीसरी शादी की फिराक में था आरोपी

Nalanda Crime: नालंदा से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के चुल्हन बिगहा गांव में नशे में धुत एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को घर के अंदर ज़िंदा जला दिया। घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, लेकिन किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।

मृतका की पहचान 25 वर्षीय सुनीता देवी, पत्नी विकास कुमार के रूप में हुई है।

फोन पर मिली मौत की खबर

मृतका के पिता संजय गोप, निवासी दौलतपुर (थाना-हिलसा) ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे दामाद विकास कुमार ने फोन कर कहा, “आपकी बेटी मर गई” और फोन काट दिया। जब परिजनों ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। रातभर बेचैनी के बाद सुबह जब परिवारजन चुल्हन बिगहा पहुंचे, तो देखा कि सुनीता का शव कमरे में नग्न अवस्था में जला पड़ा था।

पांच दिन पहले ही ससुराल लेकर गया था पति

परिजनों के अनुसार, दशहरा खत्म होने के पांच दिन बाद ही विकास सुनीता को यह कहकर ससुराल ले गया था कि घर में खाने-पीने की दिक्कत है। सुनीता के भाई पिंटू कुमार ने बताया कि विकास नशे का आदी था और शादी के वक्त परिवार ने 12 लाख रुपये नकद, एक अपाचे बाइक और सोने-चांदी के गहने दिए थे।

फिर भी वह आए दिन विवाद करता था और तीसरी शादी करने की फिराक में था।

 पुलिस ने घर सील किया, फोरेंसिक टीम जुटी

घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जलाकर हत्या का प्रतीत होता है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि घर को सील कर फोरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के ससुराल पक्ष के सभी लोग घटना के बाद से फरार हैं, और एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई तेज की जाएगी।

दो साल पहले हुई थी शादी

मृतका की शादी करीब दो वर्ष पूर्व विकास कुमार से हुई थी। विवाह के बाद दंपती को दो संतानें हुई थीं, लेकिन दोनों की जन्म के तुरंत बाद मौत हो गई थी।
अब सुनीता की दर्दनाक मौत ने न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

परिजनों की मांग – आरोपी की जल्द गिरफ्तारी

सुनीता के पिता और भाई ने प्रशासन से मांग की है कि विकास कुमार और उसके परिवार के सभी सदस्यों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि बेटी को न्याय मिल सके।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्टर: मो. महमूद आलम, नालंदा