पटना में खू/न की होली: घर में घुसकर चचेरे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत
Patna: पटना सिटी में रविवार रात एक बार फिर गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा। मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के काठ के पुल के पास दो चचेरे भाइयों पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों के पैर में गोलियां लगीं। घायलों की पहचान सोनू और नीरज के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर हालत में एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल नीरज के मुताबिक, वारदात के पीछे पुराना विवाद है। उसने बताया कि गोल्डन यादव, गन्ना यादव और उनका रिश्तेदार गोलू दिनभर घर आकर धमकी दे रहे थे। मामला गुड्डू यादव की गिरफ्तारी से जुड़ा है, जो नशे के कारोबार के आरोप में जेल में है। गुड्डू की गिरफ्तारी में सोनू के छोटे भाई की भूमिका बताई जा रही है।
रात करीब 8 बजे गन्ना यादव घर पहुंचा और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगा। तभी 3-4 लोग घर में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सोनू की मां का आरोप है कि गोल्डन गोप, विजय गोप और उनका रिश्तेदार गोलू जान से मारने की नीयत से गोली चला रहे थे। मेहंदीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है और दोनों पक्ष पड़ोसी हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।







