Movie prime

मोकामा में खौफनाक हमला: ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही युवती पर केमिकल फेंककर फरार हुए बदमाश

 
मोकामा में खौफनाक हमला: ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही युवती पर केमिकल फेंककर फरार हुए बदमाश

Bihar Crime News: पटना से सटे मोकामा इलाके में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पर अज्ञात बदमाशों ने केमिकल से हमला कर दिया। इस हमले में महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया, जबकि गिरने के दौरान सिर में भी गंभीर चोट आई है।

घटना मोकामा थाना क्षेत्र के रेलवे मालगोदाम के पास स्थित सूर्य मंदिर के समीप की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता श्याम मार्केट में ब्यूटी पार्लर चलाती है और रविवार शाम काम खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और उससे बेगूसराय जाने का रास्ता पूछने लगे। बातचीत के बीच अचानक दोनों बदमाशों ने महिला के चेहरे पर केमिकल फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

केमिकल पड़ते ही महिला दर्द से चीखती हुई पास के नाले में गिर गई, जिससे उसका सिर फट गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को मोकामा के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, फिलहाल हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मोकामा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक खाली बोतल बरामद की गई है, जिसमें केमिकल होने की आशंका है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।