“मुन्ना शुक्ला का भतीजा हूँ” वाला वीडियो वायरल: लालगंज स्टेशन मास्टर की धमकी पर मचा हंगामा, फिर सामने आई माफी और पूरी सच्चाई
Bihar news: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति खुद को मुन्ना शुक्ला का भतीजा बताकर कुछ युवकों को धमकाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद जब इसकी पड़ताल की गई, तो सामने आया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति लालगंज स्टेशन का स्टेशन मास्टर मनोज कुमार है।
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो करीब चार–पांच दिन पुराना है। बताया गया कि कुछ युवक स्टेशन परिसर में मोटरसाइकिल से बार-बार चक्कर लगा रहे थे। इसे देखकर स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने उन्हें स्टेशन परिसर में बाइक घुमाने से मना किया। इसी बात पर युवक उनसे उलझने लगे और बहस बढ़ती चली गई।
स्टेशन मास्टर का कहना है कि उन्होंने युवकों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने और गलत व्यवहार करने लगे, तो गुस्से और दबाव में उनके मुंह से निकल गया कि “मैं भी मुन्ना शुक्ला का भतीजा हूं, चीर दूंगा।” यह सुनते ही सभी युवक वहां से भाग गए।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद स्टेशन मास्टर को अपनी गलती का एहसास हुआ। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था और इसके लिए वे माफी मांगते हैं। उन्होंने साफ किया कि उनका किसी को डराने या अपमानित करने का इरादा नहीं था।
मनोज कुमार ने बताया कि वे कानून का सहारा लेना चाहते थे, लेकिन उन्हें लगा कि इससे युवकों का भविष्य खराब हो सकता है। इसी सोच के चलते उन्होंने डराकर उन्हें वहां से भगाने की कोशिश की, ताकि मामला वहीं खत्म हो जाए। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि स्टेशन परिसर में व्यवस्था बनाए रखना था।
फिलहाल स्टेशन मास्टर की माफी वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे पूरे मामले पर खेद जताते हुए अपनी बात रख रहे हैं। यह मामला अब सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोटर: अभिषेक







