Movie prime

आईजीआईएमएस की जूनियर डाॅक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, निगल ली बीपी कम करने की 50 गोलियां

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की एक महिला जूनियर रेजीडेंट ने शुक्रवार की रात बीपी कम करने की 50 गोलियां खा ली. दवा का असर होते ही थोड़ी देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी. देर रात उन्हें संस्थान के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है… Read More »आईजीआईएमएस की जूनियर डाॅक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, निगल ली बीपी कम करने की 50 गोलियां
 

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की एक महिला जूनियर रेजीडेंट ने शुक्रवार की रात बीपी कम करने की 50 गोलियां खा ली. दवा का असर होते ही थोड़ी देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी. देर रात उन्हें संस्थान के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

डॉक्टरों का कहना है की बीपी कम करने वाली दवा खाने के कारण उनका ब्लड प्रेशर अचानक से काफी कम हो गया, जिससे वह क्रिटिकल पोजीशन में चली गई है. जूनियर रेजीडेंट ने सुसाइड का प्रयास क्यों किया है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके उपचार में लगी है, लेकिन दवा का डोज अधिक होने के कारण उनकी हालत काफी नाजुक हो गई है.

https://youtu.be/-Wa3Soj-VS4