Movie prime

सोचिए अगर आपके साथ होता ये… बिजली गुल, सिस्टम फेल और सिवान सदर अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में जिंदगी बचाने की जद्दोजहद

 
सोचिए अगर आपके साथ होता ये… बिजली गुल, सिस्टम फेल और सिवान सदर अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में जिंदगी बचाने की जद्दोजहद

Bihar Crime News: बिहार के सिवान सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जिले की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य इकाई होने के बावजूद यहां बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी देखने को मिल रही है। स्थिति यह है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शाम होते-होते अंधेरा छा जाता है और घंटों बिजली नहीं रहने के कारण डॉक्टरों को मोबाइल की टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज करना पड़ता है।

हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि घायल मरीजों का उपचार टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है, जबकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद नहीं थी।

मारपीट में घायल परिवार को अंधेरे में मिला इलाज

जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार की दोपहर सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान एक ससुर ने अपने दामाद समेत परिवार के तीन सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस घटना में रोशमा खातून, उनके बेटे मोहम्मद अली और बेटी संगीता परवीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों घायलों को तत्काल सिवान सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इमरजेंसी वार्ड में पहले से बिजली गुल थी। घायलों को अत्यधिक दर्द और रक्तस्राव हो रहा था, ऐसे में डॉक्टरों ने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर उनका प्राथमिक उपचार किया। इसी दौरान किसी ने इलाज का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पहले भी उठते रहे हैं लापरवाही के सवाल

सिवान सदर अस्पताल को लेकर यह पहला मामला नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां इलाज के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। कई बार पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को लंबे समय तक रखा जाता है। वहीं, आपात स्थिति में डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर भी लगातार शिकायतें सामने आती रही हैं। इन समस्याओं को लेकर मरीजों और अस्पताल कर्मियों के बीच अक्सर नोकझोंक की स्थिति बन जाती है।

गौरतलब है कि सिवान सदर अस्पताल करीब 32 लाख की आबादी के लिए मुख्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन इसके बावजूद यहां सुविधाओं का घोर अभाव है।

जांच का आश्वासन

इस पूरे मामले पर प्रभारी सिविल सर्जन ने कहा कि यह घटना उनके संज्ञान में नहीं थी। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।