जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद, बालू माफिया ने चेकिंग कर रहे दारोगा को कुचला

बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है. राज्य में लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच जमुई में मंगलवार सुबह एक बालू माफिया ने अपनी टीम के साथ सड़क पर चेकिंग कर रहे एक दारोगा को ट्रैक्टर से कुचल दिया. वारदात में दारोगा की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूत्रों के मुताबिक, दारोगा प्रभात रंजन अवैध बालू खनन रोकने के लिए निकले थे. तभी, बालू माफिया ने ट्रैक्टर से दारोगा को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक यह वारदात जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवर पुल के पास हुई. दारोगा प्रभात रंजन सुबह 7 बजे अवैध बालू के परिवहन की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद वह तुरंत अपनी टीम के साथ चनरवर पुल के नजदीक पहुंच गए और चेकिंग करने लगे. इस बीच सामने से एक ट्रैक्टर आया, जिस पर अवैध रूप से आ रही बालू लदी हुई थी.
दारोगा प्रभात रंजन ने जब ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो बालू माफिया उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी राजेश कुमार घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले प्रभात रंजन 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे.