Movie prime

राजद शासन में उद्योग बना हुआ था अपहरण : नीरज कुमार

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि राज्य की जनता राजद शासन के जंगलराज को नहीं भूल सकती है. उस दौर को जनता ने झेला है. राजद नेता तेजस्वी यादव लाख कोशिश कर लें, पर जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. तरह-तरह के उनके लुभावने वायदे का सच… Read More »राजद शासन में उद्योग बना हुआ था अपहरण : नीरज कुमार
 
राजद शासन में उद्योग बना हुआ था अपहरण : नीरज कुमार

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि राज्य की जनता राजद शासन के जंगलराज को नहीं भूल सकती है. उस दौर को जनता ने झेला है. राजद नेता तेजस्वी यादव लाख कोशिश कर लें, पर जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. तरह-तरह के उनके लुभावने वायदे का सच जनता जानती है.

उन्होंने चुनौती दी है कि राजद शासन में हुए अपहरण पर श्वेतपत्र जारी करें तेजस्वी यादव. जनता को वे सच बताएं कि उन अपहरणों के पीछे कौन लोग थे? क्यों अपहरण एक उद्योग बना हुआ था, राजद शासन में? उन्होंने कहा कि पहले चरण में 71 सीटों पर हुए चुनाव में जनता ने साबित कर दिया कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

उन्होंने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर भी हमला बोला. कहा कि जिस सात निश्चय की वे हर मंच पर तारीफ करते थे, वही आज उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है. महिलाएं सशक्त हुई हैं. जिलों में शैक्षणिक संस्थान खुले हैं. इसमें भी चिराग पासवान को दिक्कत हो रही है.

https://youtu.be/UPdudAwNRAQ