जमुई : बेखौफ अपराधियों का तांडव, जबरन बंद करवाया पुल निर्माण
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर से बेखौफ अपराधियों ने जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में किऊल नदी के चंद्रशैली घाट पर बन रहे पुल का निर्माण बदमाशों ने बंद करा दिया है. शनिवार देर रात 15 से 20 की संख्या में बदमाश अचानक निर्माण स्थल पर पहुंचं और चार राउंड हवाई फायरिंग की. इस दौरान बदमाशों ने मजदूरों के साथ मारपीट की और उनसे 50 लाख की लेवी मांगी. इस संबंध में पुल निर्माण करा रहे संवेदक ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज हुए प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार की रात देवघर निवासी मिस्त्री सरोज तुरी, मजदूर सुमन यादव, गौरी शंकर यादव चंद्रशैली घाट पर बैठे थे तभी हथियारों से लैस बदमाशों का दस्ता वहां आया और मुंशी को खोजने लगा. मुंशी के नहीं मिलने पर बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर के चक्के में आग लगा दिया. इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए वहां से निकल गए. सूचना मिलने पर रविवार की सुबह खैरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
इस संबंध में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि खैरा के चंद्रशैली में पुल निर्माण मामले में रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें 50 लाख की रंगदारी देने नहीं तो काम बंद कराने की बात लिखी गई है.







