जमुई : जहरीला भोजन खाने से एक व्यक्ति की मौत, दो की हालत नाजुक…
जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के डूमरकोला गांव में विषाक्त भोजन के सेवन से एक व्यवसायी की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर हो गए. दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. आशंका है कि भोजन में कुछ था जिस कारण वह जहरीला हो गया था. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के खैरमा गांव निवासी बीरबल साह के पुत्र रूपेश साह के रूप में की गई. रूपेश के मामा ने खाने में जहर देकर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जाता है कि रूपेश गल्ला का व्यवसाय करता था. किसानों से धान व गेहूं खरीदता था. धान खरीदने सोमवार दोपहर डूमरकोला के जगदीश मोदी के घर गया था. तौल में देर हो गई. जगदीश ने उसे खाना खिलाया. रूपेश के साथ मुकेश व सुरेश ने भी भोजन किय. 10 मिनट के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. जगदीश के घर वाले इलाज के लिए पहले निजी क्लीनिक फिर सदर अस्पताल ले गए. वहां से सभी को पटना रेफर कर दिया गया. रास्ते में रूपेश की मौत हो गई.
