Movie prime

जहानाबाद घरेलू विवाद बना हत्या का कारण, पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

 
Jahanabad crime

Jahanabad: जहानाबाद जिले के परसविगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानी गांव में पारिवारिक विवाद ने एक भयावह मोड़ ले लिया, जब पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान रिंकी देवी के रूप में हुई है, जिनकी शादी 2012 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रंजन दास से हुई थी।

घटना बीते शाम की है, जब रंजन दास अपनी पत्नी को मायके से ससुराल लेकर आया था। घर पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रंजन ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर परसविगहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना के एसआई गजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। आश्चर्यजनक रूप से आरोपी पति खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सांप काटने का नाटक कर सदर अस्पताल में भर्ती हो गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मृतका के सास-ससुर घर से फरार हो गए हैं। मृतका के भाई ने जानकारी दी कि रंजन दास नशे का आदी था और अक्सर घरेलू विवाद करता था।

दंपती के पांच बच्चे हैं, जो अब मां की मौत और पिता की गिरफ़्तारी के बाद अनाथ जैसे हालात में हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।