जहानाबाद : घर में घुसकर अपराधियों ने की महिला शिक्षक की हत्या
बिहार के जहानाबाद के इरकी मोहल्ला में सोमवार की शाम अपराधियों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर महिला शिक्षक नुजहत फातिमा की हत्या कर दी. मृतका परसविगहा टोला मलवलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय की हेडमास्टर थीं. वह मूल रूप से पाली थाना के अलीनगर गांव की निवासी बताई गई हैं. जानकारी… Read More »जहानाबाद : घर में घुसकर अपराधियों ने की महिला शिक्षक की हत्या
Jan 26, 2021, 16:54 IST
बिहार के जहानाबाद के इरकी मोहल्ला में सोमवार की शाम अपराधियों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर महिला शिक्षक नुजहत फातिमा की हत्या कर दी. मृतका परसविगहा टोला मलवलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय की हेडमास्टर थीं. वह मूल रूप से पाली थाना के अलीनगर गांव की निवासी बताई गई हैं. जानकारी के अनुसार उनके पति एवं परिवार के अन्य लोग रांची में रहते हैं.
घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय और नगर थाने की पुलिस ने मामले की तहकीकात की. उक्त प्रधान शिक्षिका सोमवार की शाम घर में ही थीं. उसी दौरान अपराधी उनके घर में घुस गये. शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि महिला के विरोध करने पर अपराधियों ने उनके हाथ-पांव बांध दिए. इस दौरान उनकी पिटाई की गई. संभवत पिटाई करने के दौरान गला दबाकर हत्या कर देने की आशंका व्यक्त की जा रही है.







