जहानाबाद में पोल गाड़ने को लेकर एक युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Jahanabad: जहानाबाद रास्ते और पोल गाड़ने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया हैं,घटना जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के प्रीतम बीघा गांव का है जहां 19 वर्षीय टिंकल कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई वह गुरुवार की रात्रि अपने घर से गाड़ी देखने अपने पुराने मकान के समीप गया था। तभी गाँव के ही भूषण कुमार एवं अन्य लोग घात लगाकर बैठे हुए थे और उसे पकड़ लिया और उसके सिर में दो गोली मार दिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गई
इस घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिवार को लगी सभी दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे इधर घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के बहन रुद्र कुमारी ने बताई की लगभग 1 साल से रामप्रवेश प्रसाद से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था वह व्यक्ति रास्ता का घेराबंदी कर दिया था और हम लोगों को आने-जाने नहीं दे रहा था। लेकिन किसी तरह हम लोग आ जा रहे थे मेरा भाई रात्रि को अपने पुराने घर पर गया तभी राम प्रवेश का बेटा भूषण कुमार गोली मारकर हत्या कर दिया
इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति घर छोड़कर फरार है। एसडीपीओ 2 संजीव कुमार ने बताया कि बिजली की पोल गाड़ने को लेकर रक्षाबंधन के दिन दोनों गोतिया में विवाद हुआ था इसी को लेकर दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी और गुरुवार की रात्रि भूषण कुमार द्वारा एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दिया इस घटना में मृतक के पिता के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई हैं और अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।







