Movie prime

पत्रकार विमल यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर अर्जुन शर्मा गिरफ्तार, अब तक 7 को पुलिस ने किया अरेस्ट

 

बिहार के अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सारी रात छापेमारी में शूटर अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कुल 8 आरोपियों के नाम एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें से अब तक 7 को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है. 

4 arrested for Bihar journalist's murder. He was shot dead at home - India  Today

वैसे इस हत्याकांड में शामिल दूसरा मुख्य शूटर और आठवां आरोपी माधव यादव अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद उन्होंने 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इसमें से 4 को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य शूटर अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार करने के  लिए छापेमारी एसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई. 

बीते शुक्रवार की सुबह अररिया में दैनिक अखबार के संवाददाता विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधी पत्रकार के घर पर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में विमल यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी. बदमाशों ने पहले पत्रकार के घर का दरवाजा खटखटाया, जैसे ही पत्रकार घर का दरवाजा खोला, बदमाशों ने फायरिंग कर मौके से फरार हो गये.