Movie prime

बिहार: राज्य में अब पत्रकार सुरक्षित नहीं, सड़क पर दौड़ाया, कहा- पत्रकारिता छुड़ा देंगे

बिहार की राजधानी पटना में बीते गुरुवार को सरेआम गुंडई देखने को मिली. एक डिजिटल मीडिया के पत्रकार वेद प्रकाश को मारने के लिए फुलवारीशरीफ से लेकर एम्स और नौबतपुर के रास्ते में घंटों दौड़ाया गया. पत्रकार ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. अब इस मामले में विपक्षी पार्टी राजद ने नीतीश सरकार पर… Read More »बिहार: राज्य में अब पत्रकार सुरक्षित नहीं, सड़क पर दौड़ाया, कहा- पत्रकारिता छुड़ा देंगे
 
बिहार: राज्य में अब पत्रकार सुरक्षित नहीं, सड़क पर दौड़ाया, कहा- पत्रकारिता छुड़ा देंगे

बिहार की राजधानी पटना में बीते गुरुवार को सरेआम गुंडई देखने को मिली. एक डिजिटल मीडिया के पत्रकार वेद प्रकाश को मारने के लिए फुलवारीशरीफ से लेकर एम्स और नौबतपुर के रास्ते में घंटों दौड़ाया गया. पत्रकार ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. अब इस मामले में विपक्षी पार्टी राजद ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है.

गुरुवार की शाम वेद प्रकाश अपनी बहन और भतीजे के साथ कार से जा रहे थे. जब वे फुलवारीशरीफ में थे तो कुछ लोगों की हरकत उन्हें ठीक नहीं लगी. वहां से वे जैसे ही निकले तो उनका पीछा किया जाने लगा. उनका कहना है कि उन्हें मारने की नीयत से ऐसा किया गया. इस घटना के बाद पीड़ित पत्रकार वेद प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई है और सुरक्षा की मांग की है. बिहार के डीजीपी को दिए गए आवेदन में वेद प्रकाश ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है.

इस घटना में उन्होंने अमृतांशु पर आरोप लगाया है. बताया कि अमृतांशु ही फेसबुक पर लाइव आकर सबको नौबतपुर और बीएमपी की तरफ से उन्हें घेरने के लिए निर्देश दे रहा था. काफी देर तक अमृतांशु ने पीछा किया. लेकिन किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और वह बचे. इस मामले में वेद ने कहा कि फेसबुक लाइव पर ही आरोपी ने जातिगत बात भी कही है. इसके अलावा पत्रकारिता छुड़ा देने जैसी धमकी भी दी. पीड़ित वेद ने दिए गए आवेदन में फेसबुक लाइव वीडियो और कुछ तस्वीरें भी उपलब्ध कराई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

वहीं दूसरी ओर इस मामले के सामने आते ही राजद पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ” दब्बू नीतीश कुमार के सौजन्य से बिहार में रणवीर सेना की नाजायज औलाद पैदा हुई है. नाम रखा गया है- टीम रणवीर. सरकार की शह में दलित पिछड़ों के विरुद्ध अपराध की लंबी फेहरिस्त! ” आगे लिखा कि इसके सरगना ने एक बहुजन पत्रकार का पीछा कर मारने की कोशिश की.