कैमूर: 50 लाख का कर्ज लेकर भागा था भतीजा, सूचना देना पड़ गया महंगा, गोली मारकर चाची की कर दी हत्या
कैमूर में कर्ज लेकर भागे शख्स के बारे में सूचना देना एक शिक्षिका को महंगा पड़ गया. आरोपी युवक ने शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत शिक्षिका की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के लक्षनपूरा गांव निवासी जोगिंदर सिंह की पत्नी जयंती सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया. घटना के बाद रामगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
बताया जाता है कि हत्या का आरोपी सतीश सिंह गांव का भतीजा है. जिसने गांव के कई लोगों से 50 लाख से अधिक लेकर फरार हो गया था और गांव में ही संतोष सिंह के घर में छिपकर रह रहा था. इस बात की सूचना प्रधानाध्यापिका ने थानेदार को दे दी. इस बात से गुस्साये सतीश सिंह ने शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
वही पुलिस ने संतोष सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है क्योंकि आरोपी सतीश सिंह लोगों से पैसा लेने के बाद संतोष सिंह के घर पर ही छिपा हुआ था. उसे संतोष सिंह ने पनाह दे रखी थी. जिसकी सूचना शिक्षिका ने उन्हें दी जिससे सतीश ने पैसे ले रखा था.
डीएसपी मुख्यालय साकेत कुमार ने भी बताया कि प्रधानाध्यायिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. महिला की हत्या करने वाला रिश्ते में भतीजा लगता है. आरोपी सतीश कुमार सिंह 50 लाख से अधिक रुपए गांव वालों से कर्ज लेकर फरार था. गांव में ही अपने रिश्तेदार संतोष सिंह के घर पर वह छिपकर रह रहा था. इस बात की सूचना प्रधानाध्यापिका ने देनदारों को दे दी.







