कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया गया है कि उसकी गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस टारगेट शूटिंग में खालिस्तानी समर्थक निज्जर को कई गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हरदीप सिंह निज्जर भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. भारत में हिंसा और अपराध के कई मामलों में उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाला गया था.
जानकारी के अनुसार भारत सरकार की तरफ से हाल ही में जारी हुई 40 आतंकियों की लिस्ट में निज्जर का भी नाम शामिल था. निज्जर पर पिछले साल पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था और इस हत्याकांड के बाद उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. जानकारी के मुताबिक खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.







